Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : धारवाड़ में 4 जनवरी से शुरू होने वाले अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की तैयारियों तेजी गति से चल रहा है। जिसके चलते हुब्बल्ली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कन्नड़ साहित्य सम्मेलन मंच निर्वाह समिति के अध्यक्ष श्री प्रसाद अब्बय्या ने सम्मेलन से जुडी निर्माण कार्य यानी मंच निर्माण कार्य, भोजन काउंटर निर्माण, वाहन चालकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान श्री अब्बय्या ने गोष्ठियां, वास्तु, सांस्कृतिक गतिविधियों समेत धारवाड़ में स्थित कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में लगाई जाने वाली स्टालों के निर्माण को लेकर अधिकारीयों से विचार विमर्श किया।
अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की तैयारियां तेज, अब्बय्या ने लिया जायजा