Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : ‘अमित ग्रुप ऑफ कंपनी’ प्रबंध संचालक बाबुराव भोसले का बुधवार को 77 साल की उम्र में बीमारी के चलते उनका निधन हुआ। बाबुराव भोसले का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह ११ बजे खारेवाडा वास्को में हिन्दू स्मशाना भूमि में पूरी विधि विधान के साथ किया गया।
हालांकि भाजपा नेताओं ने यानी पंचायत मंत्री श्री मॉविन गोडिन्हो, ( Panchayat Minister Shri. Mauvin Godinho ), नगरविकास मंत्री श्री मिलिंद नाइक ( Urban Development Minister Shri. Milind Naik ), चिकालिम सरपंच श्री सेबी फेरेरा (Chicalim Sarpanch Shri. Seby Phereira), और शेखर खडपकर ने बाबुराव भोसले के निधन पर शोक जताया और साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
‘अमित ग्रुप ऑफ कंपनी’ प्रबंध संचालक बाबुराव भोसले का निधन