Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : कोरतालिम के विधायक श्रीमती अलीना सल्धाना ने कोरतालिम नागरिकों को फल-फूलपौधों का वितरण किया। हालांकि श्रीमती अलीना ने कोरतालिम नागरिकों को विभिन्न तरीकों के फल फूलपौधे यानी नारियल का झाड़, फणस, काजू, आंबा, कोकम, जैसे फल व फूलपौधों का वितरण किया।
इस मौके पर अलीना ने यह सुझाव दिया कि यह फल फूलपौधे लगाए जाने के बाद इनकी देखभाल करना बेहद जरुरी है। यदि कुछ दिन लगातार पानी न दिया जाए तो वह मर जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पौधों को बचाने के लिए उनमें लगातार पानी दिया जाना चाहिए। हालांकि फूल-पौधे न सिर्फ घरों की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी महत्व रखते हैं।
अलीना सल्धाना ने किया फल -फूलपौधों का वितरण