शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS) : आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में रविवार को ४५ से ज़्यादा लोगों को पवित्र महीने के कार्तिक मास में कृष्णा और गोदावरी नदियों के पवित्र संगम पर आयोजित “महाआरती” देखने के लिए भवानी द्वीप से ले जा रही एक नौका इब्राहिमपत्तनम घाट के पास आकर डूब गई। इस दुर्घटना से नौका में सवार कुछ लोग घायल हुए और अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में स्थानीय मछुआरों और बचावकर्मियों ने 21 लोगों को बचाया साथ ही साथ उन घायल व्यक्तियों को निजी हस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को कुछ और शव बरामद होगई है और अन्य कुछ लोग लापता बताए जा रहे है।
आंध्र प्रदेश के इब्राहिमपत्तनम घाट के पास डूबी नौका,19 लोगों की मौत,अन्य घायल