शांताकुमारी (संपादक – SDC NEWS) : कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने बीजेपी की फैसलेवालि नोटबंदी की पहली बरसी पर सूरत का दौरा करंगे। और साथ ही साथ यह आठ नवंबर को ‘काला दिवस’ के रूप में भी मनाएगी।हालांकि गुजरात में विधानसभा चुनाव 9 और 14 दिसम्बर को होंगे। यह मतदान दो चरणों में होने है।
आठ नवंबर को ‘काला दिवस’ के रूप में मना रही है: कांग्रेस