Shantakumari, Editor – SDC NEWS : होन्नावर और कुमटा के माजी विधायक श्री दिनकर शेट्टी ने SDC NEWS के संवाददाताओं से आधार कार्ड को लेकर लोगों में बढ़ती परेशानी को देखकर यह बताया की इन दिनों केवीजी बैंक के बाहर आधार कार्ड को लेकर लोगों की भीड़ देखने को मिल रहा है। दरअसल आधार कार्ड बनाने के लिए केवल एक ही मशीन होने के कारण कम लोगों के ही आधार कार्ड के लिए फोटोग्राफी हो पा रही थी। जिसके चलते आधार बनाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में केवीजी बैंक के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आधार कार्ड को लेकर लोग परेशान , केवीजी बैंक के बाहर लोगों की भीड़