Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना (ABY) देशभर में लागू कर दिया गया है। जिसके चलते भटकल के विधायक श्री सुनील नाइक ने आयुष्मान भारत आरोग्य योजना कार्ड वितरण केंद्र का उद्घाटन किया।
इस दौरान श्री नाइक ने बताया कि आयुष्मान भारत आरोग्य योजना कार्ड सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक रहा है। इस दौरान देश के गरीब लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है। यह कार्ड के दौरान BPL प्राप्त मरीजों को निशुल्क जांच की जाएगी और APL प्राप्त मरीजों को 30% प्रतिशत तक उपचार की लागत का भुगतान करना होगा।
हालांकि सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभार्थियों को कैशलेस यानी निशुल्क सेवा दी जाएगी।
आगे श्री सुनील नाइक ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में कुछ अड़चन आयी है उसे जल्द ही सुधारा जाएगा यह आश्वासन मुख्यमंत्री श्री येदियुरप्पा ने दिया। जिसकी जानकारी श्री नाइक ने दी।