Shantakumari, Editor-SDC NEWS : अपने घर-परिवार से दूर रहकर, कर्तव्य का पालन करते हुए देश की सुरक्षा के लिए अपने जीवन तक को कुर्बान कर देने वाले जाँबाज़ सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए वित्तीय सहयोग की मांग को लेकर आवेदन पत्र को 15 दिनों के अंदर ही लागू करने के लिए राजस्वा मंत्री श्री आर वि देशपांडे ने जिला अधिकारीयों को निर्देश दिए।
देश के लिए जीवन को न्यौछावर करने वाले जवानों के परिवार के आवेदन पत्र को अब तक लागू नहीं किए जाने पर श्री देशपांडे ने आक्रोश जताया। और इस मामले को लेकर जिला अधिकारीयों को निर्देश दी है कि राज्य के किसी भी जिलों में ऐसी मामले को लेकर काम पेंडिंग क्यों है? और आवेदन पत्र अब तक क्यों जारी की नहीं गई? आखिर इसकी वजह क्या है? इस बारे में पूरी विस्तृत रिपोर्ट जमा करके जिलाधिकारी और जिला पंचायत के बैठक में इस विषय को लेकर विचार विमर्श करने की सलाह अधिकारीयों को दी।