Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : आगामी लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके चलते उत्तर कन्नड़ जिला लोकसभा सीट से जेडीएस के प्रत्याशी श्री आनंद अस्नोटीकर ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वह अपने प्रस्तावकों कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी, माजी सभापति श्री बसवराज होरट्टी, श्री एस एल घोटनेकर सहित नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
हालांकि श्री आनंद अस्नोटीकर ने 2018 के विधानसभा चुनावों में जेडीएस के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन वे उन चुनावों में हार गए थे। अब वह 2019 के लोकसभा चुनावों में कांटेस्ट कर रहे है। इस दौरान वे उत्तर कन्नड़ जिला लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने की कोशिशों में जुट गए है।
आप को बतादे कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्दे नजर सभी पार्टियों ने जमकर प्रचार भी शुरू की है। लेकिन इन चुनावों में किसकी किस्मत चमकेगी, यह मई 23 को मतगणना के बाद ही पता चलेगा।