Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : भाजपा राज्याध्यक्ष श्री नलिन कुमार कटील ने सोमवार को जिला विभाग में आयोजित अभिनंदन समारोह में सम्मानित होने के मौके पर उन्होंने बताया कि एक सामान्य कार्यकर्ता पक्ष के राज्याध्यक्ष बनने का मौका सिर्फ भाजपा में ही यह संभव है।
हालांकि उन्हें विधायक सांसद बनने की कभी भी इच्छा नहीं थी। उग्र भाषण, व जनता के हित व देश के लिए लड़ना चाहते थे। जब तक वे उग्र भाषण कर जनता से शभाषी नहीं लेते थे तो उन्हें नींद भी नहीं आती थी। यह श्री कटील ने कहा।
आगे श्री कटील बोले – “मुझे भजरंग दल के संयोजक बनने की इच्छा थी। लेकिन संघ के वरिष्ठों ने मुझे भाजपा में शामिल होने का सुझाव दिया था”। हालांकि भाजपा ने मुझे राज्याध्यक्ष बनाया है। एक सामान्य कार्यकर्ता पक्ष के राज्याध्यक्ष बनने का मौका सिर्फ भाजपा में ही यह संभव है। इस तरह श्री नलिन कुमार कटील ने भाजपा की सराहना की।