Shantakumari, Editor-SDC NEWS : उत्तरकन्नड़ जिले के विधान परिषद् के सदस्य और केडीसीसी बैंक के अध्यक्ष श्री एस.एल घोटनेकर ने एटीएम में पैसों की कमी से लोगों में बढ़ती परेशानी को देखकर यह बताया कि इन दिनों एटीएम में कैश की किल्लत है और लोगों को एटीएम में पैसे नहीं मिल रहे हैं। जिसके चलते एटीएम मशीनों के बाहर पैसों की कमी को लेकर लोगों की भीड़ देखने को मिल रहा है। इसके अलावा श्री घोटनेकर ने केंद्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए यह कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी की तेत्रत्व वाली सरकार द्वारा उठाई गई नोट बंदी के फैसले से न केवल लोग ना खुश है, बल्कि एटीएम मशीनों में बैंकों की ओर से कम पैसा डाले जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि हाल ही में एटीएम मशीने को 10 दिनों तक बंद करवाया गया। जिसके चलते लोगों को अपने ही पैसे निकालने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए केंद्र सरकार को इन सभी समस्याओं पर अधिक ध्यान देना होगा। एटीएम में पैसों की कमी से लोगों में बढ़ती परेशानी को देखकर बैंकों में पैसा उपलब्ध करवाना होगा।