Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : मोर्मुगांव नगर पालिका परिषद् के पार्षद Shri. Pascoal D’Souza का कोरोना वायरस के कारण आज उनका निधन हुआ। करीब 72 वर्षीय Pascoal D’Souza कोरोना वायरस से संक्रमित थे। हालांकि कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस की जांच हुई थी जिसमें वह संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें मारगांव ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
जानकारी के लिए आप को बतादे कि Pascoal D’ Souza मांगोर क्षेत्र में 2 बार पार्षद के रूप में चुने गए थे। और पूर्व राजस्व मंत्री और एनसीपी के राज्य अध्यक्ष श्री जोस फिलिप डिसूजा के बड़े भाई हैं।
इस शोक के वक्त में मेरी संवेधना आप के परिवार के साथ हैं। स्वर्गीय श्री Pascoal D’ Souza की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मेरी श्रद्धांजलि। (Shantakumari, Editor of SDC NEWS )