Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : दक्षिण गोवा जिले में दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) के चलते गोवा विधानसभा के माजी सभापति व पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र अर्लेकर (Shri. Rajendra Arlekar) ने गोवा सरकार से कंटेनमेंट जोन में अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों को तैनात करने की सलाह दी। ताकि COVID-19 के संक्रमण के फ़ैलन से रोक सके।
आगे Shri. Rajendra Arlekar ने गोवा सरकार से यह सवाल उठाया कि सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर सख्त प्रतिबंध जारी किए लेकिन उन्हें ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है। यदि कोरोना वायरस के चलते सरकार सख्ती से पेश आती तो आज COVID-19 के संक्रमण के फ़ैलन से रोक सकते थे।
कंटेनमेंट जोन में अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों को तैनात करे सरकार : अर्लेकर