Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : विपक्षी दल के नेता श्री दिगंबर कामत (Opposition Leader Shri. Digambar Kamat) ने सरकारी कर्मचारियों के हाउस बिल्डिंग एडवांस (HBA) योजना से संबंधित निर्णय को वापस लेने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत को पत्र लिखा।
‘हाउसिंग डिमांड’ में सरकारी कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। ताकि सरकारी कर्मचारियों के लिए खुद का घर बनाना सस्ता हो सकेगा। लेकिन अचानक सरकारी कर्मचारियों के हाउस बिल्डिंग एडवांस योजना को रोक कर, उनके ऋणों (Loans) को बैंक Bank) में स्थानांतरित कर देना, ऐसे में कर्मचारियों को नई EMI के पुनर्भुगतान के लिए मासिक किस्त लगभग दोगुना हो जायेगा। यह सरकारी कर्मचारियों को दुखद की बात है। ऐसा कामत ने अपने प्रेस नोट में ज़िक्र किया।
हालांकि सरकारी कर्मचारियों ने विपक्षी दल के नेता श्री दिगंबर कामत ( Opposition Leader Shri. Digambar Kamat ) से मुलाकात कर मौजूदा हालातों की जानकारी दी।