Shantakumari, Editor- SDC NEWS : कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों में कारवार –अंकोला क्षेत्र के विधायक श्री सतीश सेल को कांग्रेस द्वारा टिकट मिलने की संभावना है। हालांकि श्री सतीश सेल ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी प्रचार अभियान भी शुरू की है और यह प्रचार बड़ी जोरों पर चल रहा है। हालांकि श्री सतीश सेल ने पिछली बार के विधानसभा चुनावों में उन्होंने इंडिपेंडेंट कांटेस्ट करके जीत हासिल की थी। पिछली बार की तरह इस बार भी वे विधानसभा चुनाव में चुनावी प्रचार अभियान की तैयारी में जुटे हुए है। और यहचुनावी प्रचार अभियान बड़ी जोर-शोर से चल रहा है।
कारवार-अंकोला क्षेत्र के विधायक श्री सतीश सेल को कांग्रेस द्वारा टिकट मिलने की संभावना