Shantakumari, SDC NEWS : कुमटा के मनकी मैदान में कल यानी मार्च 16 को जेडीएस पार्टी द्वारा ‘कुमारा पर्व 2018 सार्वजनिक बृहत समारोह’ को आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जेडीएस के राज्याध्यक्ष श्री एच डी कुमारस्वामी वे कल कुमटा आ रहे है। इस कार्यक्रम के सिलसिले में जेडीएस के उम्मीदवार श्री प्रदीप नायक देवरबावी ने SDC NEWS के संवाददाताओं से यह बताया कि इस बार के विधानसभा चुनावी प्रचार बड़ी जोरों पर चल रहा है। जिसके चलते कल अनेक विकास कार्यक्रम के सिलसिले में चर्चा की जाएगी और साथ ही साथ कल बाइक रैली भी होगा। और यह बाइक रैली के दौरान वे मनकी मैदान पहुंचकर वहा पर उपस्थित लोगों से वे संबोधित करेंगे। आगे उन्होंने बताया कि यह ‘कुमारा पर्व 2018’ सार्वजनिक बृहत समारोह में श्री मधुबंगारप्पा, श्री बसवराज होरट्टी और अन्य गणमान्य नेता भी उपस्थित रहेंगे। जिसके चलते इस कुमारा पर्व में 20 हजार से अधिक लोग उपस्थित होने का संभावना है यह पूर्ण विश्वास के साथ श्री प्रदीप नायक देवरबावी ने बताया।