Shantakumari, Editor-SDC NEWS : कर्नाटक राज्य के प्रतिष्ठित जिला मध्यम बैंकों में से एक रही उत्तर कन्नड़ जिले के केडीसीसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा यानी IMPS (Immediate Payment Service) पेश की हैं। इस बैंक की सबसे खास बात यह है कि हम इस नई सुविधा से न केवल चंद मिनटों में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं बल्कि नेफ्ट के बिना ही हम इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

इस अवसर पर उत्तरकन्नड़ जिले के विधान परिषद् के सदस्य और केडीसीसी बैंक के अध्यक्ष श्री एस.एल घोटनेकर ने बताया कि हालांकि बैंकों ने  ग्राहकों के लिए NEFT/RTGS, ATM, DBT, SMS, ALERTS, Pos, e-Commerce  जैसी  कई  सुविधाएं पेश की हैं। अब ग्राहकों की जरूरतों को पुरा करने के उद्येश्य से केडीसीसी बैंक ने नयी सुविधा यानी IMPS (Immediate Payment Service) पेश की हैं। जिसके चलते ग्राहक अपनी  बैंक की 51 शाखाओं के माध्यम से अन्य बैंक शाखाओं में खुलवाया गया खाताओं को धन हस्तांतरित कर सकते हैं। इस सुविधा से ग्राहक नेफ्ट के बिना ही IMPS (Immediate Payment Service) के जरिए इस सुविधा का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा हम IFSC कोड से भी अन्य बैंकों का इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग, के दौरान केडीसीसी बैंकों में आयोजित खातों में मनी ट्रांसफर कर सकते  है। आगे श्री एस.एल घोटनेकर ने कहा कि यह सुविधा लोंगो को पेश किया जाने वाला राज्य का पहला डीसीसी बैंक के रूप में यह प्रसिद्धि हुआ है।

 

केडीसीसी  बैंक ने ग्राहकों के लिए पेश की  नई सुविधा : श्री एस.एल घोटनेकर