Shantakumari (Editor–SDC NEWS) : केलिम में रह रहे लोगों ने बुदवार को एक साथ खड़े होकर वे सरकार द्वारा प्रस्तावित आवाज़ योजना के प्रति अपना विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन में डॉ. मार्कोनी कोरिया और जी.आर.ई के महासचिव श्री ओलेन्सियो सिमोज़ ने भी इन लोगों का साथ दिया। इस अवसर पर श्री ओलेन्सियो सिमोज़ ने मीडिया से कहा कि केलिम में ओ.बी. सी समाज के कुल 350 से अधिक लोग यहां पर निवास कर रहे है और वे वहा पर खेती- बाड़ी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। सरकार द्वारा प्रस्तावित इस मेगा प्रोजेक्ट से केलिम में बसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। .
इसके अलावा श्री ओलेन्सियो सिमोज़ ने यह भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे कोर्ट में ज्ञापन पत्र धाकिल करेंगे और साथ ही साथ वे इस विषय को लेकर केलिम के लोगों के साथ एकजुट होकर इस आवाज़ योजना के प्रति विरोद प्रदर्शन करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि केलिम में कचरा डंप करने की उचित व्यवस्था नहीं है और वहा पर बिजली की समस्या से लोग परेशान है और साथ ही साथ कचरा डंप व्यवस्ता के लिए वहा पर कूड़दान भी नहीं रखा गया और पंचायत द्वारा वह पर रोज गारबेज कलेक्शन भी नहीं की जा रही है। इसलिए सबसे पहले सरकार और वहा के विधायक और पंचायत को केलिम की समस्या व विकास को लेकर विचार-विमर्श करनी चाहिए।
अपनी बात को आगे बढाते हुए श्री ओलेन्सियो सिमोस ने मीडिया को बताया कि यह प्रोजेक्ट 2007 में शुरू की गई थी। लेकिन केलिम के लोगों के कल्याण के लिए यह प्रोजेक्ट को उप समाहर्ता (Deputy Collector) और दिवंगत श्री मातानी साल्धाना के सपोर्ट से यह प्रोजेक्ट को रुकवाया गया था। लेकिन अब दोबारा इस परियोजनाओं के कारण केलिम में उपस्थित लोगों के घर उजड़ने की कगार पर हैं। और उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उनकी आवाज़ सुने और इस प्रोजेक्ट को रोकने की मंजूरी दी जाए। नहीं तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे इस प्रकार श्री ओलेन्सियो ने मीडिया को बताया।