Shantakumari (Editor–SDC NEWS) : सांखवाल के सरपंच श्री गिरीश पिल्लई ने सांखवाल में ग्राम सभा का आयोजित किया गया था। आयोजित ग्राम सभा में कोयला से बढ़ती प्रदुषण के विषय पर वार्तालाप किया गया। इस अवसर पर सांखवाल के सरपंच श्री गिरीश पिल्लई ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक तरफ राज्य में कई पंचायत ने कोयले के आंदोलन और नदियों के वर्गीकरण का विरोध करने के लिए सर्वसम्मति से अपनाया है तो दूसरी और गोवा के सदस्यों ने कोयला हैंडलिंग के प्रति अपना विरोध जता रहे है। हलाकि कोयला परिवहन से उड़ती कोल डस्ट और गोवा नदी के राष्ट्रीयकरण के मुद्दे को लेकर अनेक तरीके और कड़े कदम उठाये ताकि इस समस्या का हल मिल सके।
आगे श्री गिरीश पिल्लई ने बताया की कोयला हैंडलिंग और गोवा के नदियों के राष्ट्रीयकरण के मुद्दे के विषय पर स्वीकृति देने से पहले वे इस विषय पर अध्ययन करना चाहेंगे, और साथ ही साथ कोयला के संबंधी कुछ कानूनों और विनियमों का अध्ययन करने के लिए उन्हें अधिक समय की आवश्यकता होगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर अनेक जरूरी कदम और संकल्प लिए गए और इन संकल्प को कुछ लोगों ने अपनाया तो किसीने विरोद जताया। इसलिए इस संकल्प को अपना ने से पहले इस विषय पर अध्ययन करने की अति आवश्यक है।