Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : कोरतालिम क्षेत्र के विधायक श्रीमती अलीना सल्धाना और मंत्री श्री जयेश सालगोंकर ने कोरतालिम क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। श्रीमती अलीना सल्धाना ने कोरतालिम क्षेत्र के विकास को ध्यान में रकते हुए जॉगर्स ट्रैक, Our Lady of Perpetual Succor में कंपाउंड वॉल, फुटबाल मैदान और सांखवाल में एमईएस कॉलेज के पास सिद्धार्थ कॉलोनी में खुली जगह जैसी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व श्रीमती अलीना ने उपासनगर में आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर हॉट मिक्सिंग सड़क योजना का उद्‌घाटन किया था।

हालांकि आज कोरतालिम मार्किट काम्प्लेक्स का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर श्रीमती अलीना सल्धाना और पंचायत राज मंत्री श्री मॉविन गुदीन्हो, श्रीमती अग्निलो फुर्टाडो,  सरवोडेम के विधायक श्री दीपक पॉस्कर और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्तिथ होंगे।

 

कोरतालिम क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास