Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : फटोरडा विधायक व पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री विजय सरदेसाई (Goa Forward Party President Shri. Vijai Sardesai ) ने कोरोना वायरस फैलने की आशंका के चलते अंतरराज्यीय यात्रा ( Migrants ) को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बाहरी लोगों को गोवा में आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगाने का आग्रह किया। जिसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं, संगठनों और गोएंकारवादि बलों (Goemkarwadi Forces) द्वारा सीधी कार्रवाई का आह्वान किया।
आगे श्री विजय सरदेसाई ने बताया कि वे सब मिलकर सरकार से बाहरी लोगों को गोवा में आने जाने पर कम से कम 2 महीनों तक रोक लगाने का आग्रह करेंगे और साथ ही गोवा के रेलवे स्टेशन पर गाड़ियां जो दूसरे राज्य से होकर गोवा राज्य पहुंचती हैं उनपर रोक लगाएंगे व गोवा के सीमा पर भी तैनात रहेंगे ताकि गोवा राज्य में बाहरी लोगों की आवाजाही नहीं हो सके।