Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ( CM Dr. Pramod Sawant ) ने मापुसा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोवा प्रदेश की जनता को कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए जागरुकता व सतर्कता बरतने का सुझाव दिया और साथ ही प्रभावित इलाके के लोगों को पहले से निर्धारित सामान्य एहतियाती उपाय बरतने की सलाह दी।
आप को बतादे कि कोरोना वायरस के कारण हालात गंभीर होते जा रहे हैं। शहर के अब कई इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में मापुसा (Mapusa) में छह लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
मौजूदा हालातों को देख CM डॉ प्रमोद सावंत ने लोगों से बताया कि जरुरत पड़ने पर मापुसा को कंटेनमेंट जोन में लाने का फैसला लिया जायेगा।
कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए CM ने दी एहतियाती उपाय बरतने की सलाह