Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : आप को बतादे कि कोरोना वायरस के कारण हालात गंभीर होते जा रहे हैं। शहर के अब कई इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में जुआरीनगर के इलाके के कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करके इस इलाके को सील कर दिया गया है।
जिसके बाद जुआरी एग्रो केमिकल्स का प्रबंधन (ZACL) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हए कोविड-19 की निशुल्क जांच करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। यह पहली कंपनी है जिन्होंने कोविड-19 की निशुल्क जांच करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। हालांकि बुधवार को जुआरी एग्रो केमिकल्स (ZACL) ने 100 से अधिक अपने अनुबंध श्रमिकों (Contract Labourer) के परीक्षण किए गए।
ZACL कंपनी की ओर से लांच किया गया कोविड-19 निशुल्क जांच उद्धघाटन कार्यक्रम में कोरतालिम विधायक श्रीमती अलीना सल्धाना (Cortalim MLA Miss. Alina Saldanha) भी मौजूद थी। इस दौरान जुआरी एग्रो केमिकल्स कंपनी की सराहना करते हुए कोरोना प्रसार को नियंत्रित करने, ZACL का इस प्रयास पर अलीना ने उनकी प्रशंसा की।