Shantakumari,Editor-SDC NEWS : पद्मश्री से सम्मानित हारमोनियम वादक तुलसीदास बोरकर का अंतिम संस्कार गोवा में हुआ। जानकारी के लिए आप को बतादे कि तुलसीदास बोरकर का जन्म 18 नवंबर, 1934 को गोवा के बोरिम में हुआ। भारतीय संगीत में योगदान देने के लिए उन्हें 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
गोवा में हुआ तुलसीदास बोरकर का अंतिम संस्कार