Shantakumari, Editor-SDC NEWS : बेंगलुरू की सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में संदिग्धों से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि उनकी हिट लिस्ट में न केवल गौरी लंकेश का नाम था बल्कि दो और लेखकों के नाम थे। जिनमे से गोवा राज्य के कोंकणी लेखक दामोदर माउजो का था। यह बात तब पता चली जब उन्हें संदिग्धों से एक डायरी बरामद की गई थी जिनमे एक सूची पाई गई थी। जिसमे पहला नाम प्रख्यात रंगकर्मी, नाटककार व फिल्म अभिनेता गिरीश कर्नाड का था और दूसरा नाम पत्रकार गौरी लंकेश और साथ में कोंकणी लेखक दामोदर माउजो का नाम भी था ऐसा गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को विधानसभा में जानकारी दी। CM के आदेश पर कोंकणी लेखक दामोदर माउजो को पुलिस सुरक्षा दी गई है।
CM के आदेश पर लेखक दामोदर माउजो को दी सुरक्षा घेरा