Shantakumari, Editor-SDC NEWS : ‘स्केचर्स परफार्मेंस गोवा रिवर मैराथन’ का आठ वि संस्करण रविवार को वास्को में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मोर्मुगांव के विधायक श्री मिलिंद नाइक, वास्को के विधायक श्री कार्लोस अल्मेडा, बॉलीवुड अभिनेत्री एवं माडल उर्वशी रौतेला, राहुल वीरा, सी.ई.ओ और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। यह गोवा रिवर मैराथन’ को वास्को स्पोर्ट्स क्लब, ‘स्केचर्स और अमेरिकन परफार्मेंस के सहयोग से आयोजित किया गया था। गोवा रिवर मैराथन’ की 42 किलोमीटर की दौड़ को जुआरी नदी से शुरू किया गया था, और साथ ही साथ 21 किमी और 10 किमी और 5 किमी की दौड़ को भी शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता में देश विदेश से हजारों की संख्या में एथलीट और धावकों ने उत्साह, उल्लास एवं जोश के साथ भाग लिया।
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं माडल उर्वशी रौतेला ने रविवार को यहां ‘स्केचर्स परफार्मेंस गोवा रिवर मैराथन’ में प्रतिभागिता की। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि ‘मैं स्केचर्स गोवा रिवर मैराथन से जुड़कर बहुत हर्षित हूं। मैं वास्तव में काफी आनंदित महसूस कर रही हूं’। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि चलना और दौड़ना यह एक अच्छा व्यायाम है और चलने से शरीर को काफी हद तक फिटनेस और विश्राम मिलता है।