Shanatakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर छात्र-संघ (Post Graduate Students Union) का उद्घाटन किया गया। यह छात्रसंघ का उद्घाटन कुरतोरिम के विधायक श्री अलेक्सो रेगिनाल्डो के आतिथ्य में हुई। इस अवसर पर गोवा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार वाई वि रेड्डी, एकेम बाइक्सो पंचायत के सरपंच श्री सिद्धेश भगत और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
इस दौरान गोवा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार वाई वि रेड्डी ने बताया कि छात्रसंघ की ओर से छात्र के हित और कॉलेज के विकास के कार्यों को लेकर कभी भी वे रजिस्ट्रार से बातचीत करने का अधिकार रखते है।
गोवा विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर छात्र-संघ का उद्घाटन