Shantakumari, Editor-SDC NEWS : गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर की जन्मदिन (13 दिसंबर) की शुभ अवसर पर SDC NEWS के टीम की तरफ से हम आप को हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं देते है कि आपके चहरे में हमेशा ख़ुशी रहे और आपके जीवन में जोभी कामनाएं है वो पूरी हो और आप को सुख समृद्धि प्राप्त हो यह शुभकामनाएं देते है। और एक बार फिर इस ख़ुशी के अवसर पर SDC NEWS के संपादक (Editor) श्रीमती शांताकुमारी के तरफ से आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां कहते हुए यह शुभकामनाएं देते है कि यह शुभ दिन आपके जीवन में हज़ार बार आए और आपके जीवन में हजारों खुशियां लाए; आपके के हर क़दम पर ख़ुशी और जीत हासिल हो यह हम शुभकामनाएं देते है। हालांकि आपने 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में आप ने अपनी इच्छाशक्ति, पुरुषार्थ, कौशल और सरकार की योजनाओं में आमजन से मिले अभूतपूर्व समर्थन के बूते प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भी आप ने एतिहासिक जीत हासिल की है। आपने अपनी कठोर परिश्रम के कारण यह साबित कर दिए है कि आप दूसरे शताब्दी के लिए भी लोगों के प्रतिनिधित्व करने के लिए पर्याप्त हैं।