Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : उत्तर कन्नड़ जिला के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। यह जोरदार बारिश के कारण आम लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया है। भारी बारिश के कारण हलियाल में पानी के आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन पानी में बह गए। जिससे हलियाल के नागरिकों को पिछले 6 दिन से पीने की पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। जिसके चलते हलियाल के यडोगा पुल पर पाइप लाइन का काम जारी है।
यह पाइप लाइन का निरीक्षण करने विधान परिषद के सदस्य श्री एस एल घोटनेकर ने यडोगा पुल का दौरा किया। और वहा पर चल रहे पाइप लाइन कार्य का निरीक्षण किया। और साथ ही उन्होंने अधिकारियों से हलियाल के नागरिकों को पीने की पानी व वाहन चालकों द्वारा किसी भी प्रकार की नुकसान के बिना काम को आगे बढ़ाने का आदेश दिया।
इस तरह श्री घोटनेकर ने भारी बारिश से प्रभावित विभिन्न जगहों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।