Shantakumari, Editor-SDC NEWS : हालांकि कोडगु और केरला में बारिश और भीषण बाढ़ ने पूरी तरह से तबाही मचा दी है। हालांकि बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सहायता प्रयास और राहत अभियानों का दौर जारी है।
जिसके चलते बिज़नेस मन (businessman) और समाज सेवक श्री चंद्रशेखर ने भीषण बाढ़ से हुए भारी नुकसान को देखते हुए बाढ़ प्रभावित पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 50 हजार (1.5) रुपये देकर उनकी सहायता की है।
चंद्रशेखर द्वारा बाढ़ पीड़ितों को 1.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद