Shantakumari, Editor-SDC NEWS : होन्नावर-कुमटा क्षेत्र के विधायक श्री दिनकर शेट्टी ने सीएम हेल्थ रिफॉर्म फंड के दौरान चिकित्सा उपचार के लिए सुब्रमण्यम भट्ट को 31 हजार रुपए और बसतैव को 71 हजार रुपए की चेक देकर उन बुजुर्गों की आर्थिक मदत की।
चिकित्सा उपचार के लिए श्री दिनकर शेट्टी द्वारा वित्तीय सहायता