Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : भटकल के मुरुडेश्वर आरएनएस भवन में कर्नाटक राज्य माध्यमिक कर्मचारी संघ और सरकारी हाई स्कूल सहकारी समिति सहयोग से शिक्षकों के शिक्षात्मक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर माजी मंत्री और विधानपरिषद के सदस्य श्री बसवराज होरट्टी ने दीप प्रज्वलित कर यह समरोह का शुभारंभ किया।
इस दौरान श्री बसवराज होरट्टी ने बताया कि शिक्षकों को छात्रों में नैतिकता विकसित करने में एक महान भूमिका निभानी चाहिए। वह विद्यार्थियों में बेहतर समझदारी एवं सीखने की प्रवृति विकसित करने का प्रयास करे। विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास भरके और उनमें सही काम करने की जोश भरकर उन छात्रों को मार्गदर्शन कर विद्यार्थियों को समाज में उच्च शिक्षा प्राप्त कराने में छात्रों की सहायता करें।
शिक्षा क्षेत्र में गिरते मूल्यों को गंभीरता से लेना जरुरी है। शिक्षकों को निजी स्कूल, सरकारी तथा अनुदानित स्कूलों में बिना किसी भेदभाव के दृढ़ता से संगठित होना चाहिए। यदि शिक्षा संगठन मजबूत होंगे तो शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा ऐसा श्री बसवराज होरट्टी ने बताया।