Shantakumari,Editor-SDC NEWS : गोवा के स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वजीत राणे जनुज गान्साल्व की परिवार से मुलाकात कर जीएमसी मुर्दाघर में रखा गया जनुज गान्साल्व का मृत शरीर जीएमसी के लापरवाही से हुई लापता के मामले को लेकर उन्होंने बेहद दुःख जताया और उन्होंने माफ़ी भी मांगी। इस दौरान उन्होंने कहा की जनुज गान्साल्व की याद में अलडोना लोगों के लिए एम्बुलेंस सेवा समर्पित की जायेगी। और साथ ही साथ आपातकालीन देखभाल केंद्र स्थापित करने का आश्वासन भी राणे ने दिया।
आगे राणे ने बताया कि अल्डोना में स्वास्थ्य जैसी बुनियादी विकास में पीछे रहा गया है। इसलिए यहां पर स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा और उनके परिवार द्वारा दी गई स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के बारे में सभी सुझावों को सख्ती से लागू किया जाएगा। एल्डोना में स्वास्थ्य देखभाल केंद्र को सबसे उन्नत अपग्रेड में तब्दील करने का फैसल लिया है।