शांताकुमारी (संपादक) पणजी। गोवा राज्य में राज्यसभा चुनावों को लेकर गोवा विधानसभा के सभी 38 विधायकों ने शुक्रवार को एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए मतदान किया था। जानकारी के लिए आप को बतादे कि यह चुनाव का मुकाबला कांग्रेस के राज्यसभा सांसद श्री शांताराम नायक और भाजपा के राज्य ईकाई के अध्यक्ष श्री विनय तेंदुलकर के बीच था। शनिवार को गोवा में सम्पन्न राज्य सभा चुनाव के नतीजे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के राज्य ईकाई के अध्यक्ष श्री विनय तेंदुलकर ने जीत हासिल की है और वे राज्य सभा के सदस्य के रूप में चुने गए है। इस जीत की खुशी के दौरान श्री तेंदुलकर ने कहा कि हालांकि वे भाजपा की राज्य ईकाई के अध्यक्ष है और अब वे राज्यसभा के सदस्य चुने गए है। आगे उन्होंने कहा कि जब तक उनकी पार्टी चाहती नहीं तब तक वे भाजपा की राज्य ईकाई के अध्यक्ष बने रहेंगे। इसके साथ साथ वे राज्य में पार्टी संगठन के लिए भी काम करना जारी रखेंगे।