Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : सांसद श्री अनंत कुमार हेगड़े के नेतृत्व में उत्तर कन्नड़ जिला के सभी विधायकों, माजी विधायक व जिला अध्यक्षों ने कर्नाटका के मुख्यमंत्री श्री बी एस येदीयुरप्पा से मुलाक़ात की। यह मुलाक़ात के दौरान भाजपा के नेताओं ने जिला के मौजूदा हालातों व विकास कार्यों को लेकर श्री यदियुरप्पा से विचार विमर्श किया गया।
हालांकि यह मुलाकात के दौरान MP श्री अनंत कुमार हेगड़े समेत, माजी विधायक श्री सुनील हेगड़े, भटकल के विधायक श्री सुनील नाइक, होन्नावर कुमटा के विधायक श्री दिनकर शेट्टी, कारवार अंकोला क्षेत्र के विधायक श्रीमती रुपाली नाइक ने श्री यदियुरप्पा से मुख्य तौर पर नेरे हावली पीड़ितों को राहत राशि को लेकर उनसे बात चीत की । जिसके चलते श्री येदीयुरप्पा ने नेरे हावली पीड़ितों के घरों की मरम्मत के लिए 1 लाख रुपयों की रहात राशि, पूर्ण रूप से ढह गए घरों के पीड़ितों को 5 लाख राहत राशि को जारी करने के लिए अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।