Shantakumari,Editor-SDC NEWS : GMC मुर्दाघर से जनुज गान्साल्व (Januz Gonsalves) का मृत शरीर लापता हुई। दरअसल अल्डोना के थॉमस उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में फुटबॉल खेलने के दौरान जनुज गान्साल्व को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। जिसके चलते पोस्टमार्टम के लिए उसे जी.एम.सी (बाम्बोलिम) में लाया गया। जिसके बाद जनुज गान्साल्व की मृत शरीर को GMC मुर्दाघर में रखा गया। लेकिन जीएमसी के लापरवाही से मुर्दाघर में रखा गया जनुज गान्साल्व का मृत शरीर लापता हुई। जीएमसी ने बिना जांच पड़ताल के ही मृत शरीर को CCP को सौंपा गया।
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वजीत राणे ने जीएमसी के इस लापरवाही को ध्यान में रखते हुए बताया कि जीएमसी मुर्दाघर में जल्द ही मृत बोर्डों की इलेक्ट्रॉनिक टैगिंग शरू किया जाएगा। ताकि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो। आगे उन्होंने कहा कि अपने विभाग के अधिकारियों को उन्होंने सख्त निर्देशित दिए है कि मुर्दाघर में लाया जा रहा मृत शरीर सीसीटीवी निगरानी में होनी चाहिए।