Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) व युवा मोर्चा के सहयोग से तीसरा रक्तदान शिविर का  आयोजन शनिवार को नगर सेवक श्री कृष्ण साल्कर उर्फ़ (दाजी) के कार्यालय में किया गया।  हालांकि रक्तदान शिविर को प्रातः साढ़े नौ से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित किया गया। इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर नगर सेवक श्री कृष्ण साल्कर (MMC) ने बताया कि जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है तो उन्हें भी खून की सख्त जरुरत हो सकती है। इसलिए रक्तदान से कई जिंदगियों को बचा सकते है। हालांकि रक्तदान हमारे जीवन की श्रेष्ट व महा दानों में से एक है। रक्तदान से न केवल मन को ख़ुशी मिलती है, बल्कि एक नई रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में मदत करता है। इस तरह श्री दाजी ने रक्तदान करने आए लोगों का उत्साहवर्धन किया।

 

जीएमसी व युवा मोर्चा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन