Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : हलियाल, दांडेली और जोयड़ा तालुका के माजी विधायक श्री सुनील हेगड़े ने कर्नाटक में राज्य सरकार द्वारा 10 नवंबर को टीपू सुल्तान जयंती को आयोजन करने के सिलसिले में उन्होंने विरोध जताकर तहसीलदार और पुलिस विभाग में याचिका दायर की है।
तहसीलदार और पुलिस विभाग में दायर याचिका के मुताबिक यदि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश (हलियाल तालुका) में टीपू जयंती का आयोजन करती है तो बीजेपी द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। अगर इस बीच कुछ भी बवाल खड़ा होता है तो इसका ज़िम्मेदार जिला प्रशासन और तालुक प्रशासन की होगी ऐसा बीजेपी ने चेतावनी दी है।
टीपू सुल्तान जयंती पर भाजपा ने जताया विरोध