Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) :  भारी बारिश के कारण होन्नावर तालुका के कई इलाके में जमकर कोहराम मचाया।  खेतों में पानी घुस गया। भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। मंकी में तटबंध टूट जाने से बाढ़ का पानी सीधे खेतों में घुस कर किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे किसानों में अफरा तफरी मच गई है।

भटकल के विधायक श्री सुनिल नाइक  (Bhatkal MLA Shri. Sunil Naik) ने बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहा के हालातों का जायजा लेने के दौरान किसानों की समस्याएं सुनी, और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। हालांकि  Sunil Naik  ने  प्रभावित किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए उन्होंने अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि  Bhatkal MLA Shri. Sunil Naik  ने प्रभावितों को यह भरोसा दिलाया कि जरुरत पड़ने पर टूटे तटबंध का भी पुनः निर्माण किया जायेगा। डरने की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि सरकार प्रभावित किसानों की मदत के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

 

तटबंध टूट जाने से किसानों को भारी नुकसान, सुनिल नाइक ने लिया मौजूदा हालातों का जायजा