Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : भारतीय जनता पार्टी के राज्याध्यक्ष श्री सदानंद तनावड़े (Shri. Sadanand Tanavade) ने गोवा में चीनी सामान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। जिसके चलते उन्होंने चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की अपील भाजपा कार्यकर्ताओं और गोवा के जनता से की है।
आगे श्री तनावड़े ने बताया कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता से अपील कर कहा- कि वे एक ‘Atmanirbhar Bharat’ के लिए नए उत्पाद तैयार करें; ठीक उसी तरह जनता भारत में बने सामानों का इस्तेमाल कर चीनी सामान पर प्रतिबंध लगाए।
तनावड़े की जनता से अपील, कहा – गोवा में चीनी सामान का करें बहिष्कार