Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : भाजपा के महासचिव व टिविम के पूर्व विधायक श्री सदानंद शेट तनावड़े EDC (Economic Development Corporation) के नए चेयरमैन के रूप में चुने गए। फिलहाल तनावड़े गोवा पर्यटन विकास निगम (GTDC) के चेयरमैन हैं। इसके अलावा 2002-2007 तक वे टिविम के विधायक भी रह चुके हैं।
आप को बतादे कि अक्टूबर 2018 में श्री सुभाष शिरोडकर EDC के चेयरमैन थे, लेकिन उन्होने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। जिसके चलते उन्हें शिरोडा क्षेत्र में उप चुनाव लड़ना था। इस कारण उन्हें EDC चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
सदानंद शेट तनावड़े बने EDC के नए चेयरमैन