Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : पूर्व उपमुख्यमंत्री और Marcaim MLA श्री सुदिन धवलीकर ( Shri. Sudin Dhavalikar ) ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कोरोना वायरस का हमला एक बड़ी मुसीबत लेकर आया है। ऐसे कठिन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत को अपने अधिकार पर जोर देना होगा। जिस तरह दिवंगत श्री मनोहर पर्रिकर अपने अधिकारियों व राज्य प्रशासन को संभालते ते ठीक उसी तरह CM प्रमोद सावंत को भी अपने दायित्वों को निभाना होगा। यदि जल्द ही CM अपने अधिकार पर जोर नहीं देते हैं तो राज्य अगले तीन महीनों के भीतर एक बड़े वित्तीय संकट की ओर बढ़ेगा।
आगे श्री सुदिन धवलीकर ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए विशेष मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में डॉ प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में 13 करोड़ रुपये जमा है, जोकि राज्य के लिए सबसे कम संग्रह है।