Shanakumari, Editor (SDC NEWS) : आगामी लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके चलते दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री एल्विस गोम्स ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
हालांकि श्री एल्विस गोम्स ने 2017 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन वे उन चुनावों में हार गए थे। अब पहली बार 2019 के लोकसभा चुनावों में कांटेस्ट कर रहे है। इस दौरान वे दक्षिण गोवा में जीत दर्ज करने की कोशिशों में जुट गए है।
आप को बतादे कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्दे नजर सभी पार्टियों ने जमकर प्रचार भी शुरू की है। लेकिन इन चुनावों में किसकी किस्मत चमकेगी, यह मई 23 को मतगणना के बाद ही पता चलेगा।
दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से श्री एल्विस गोम्स ने दाखिल किया नामांकन पत्र