Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : आगामी लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिसके चलते दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) प्रत्याशी के रूप में श्री फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन होगा।

हालांकि दक्षिण लोकसभा सीट से वर्तमान में श्री नरेंद्र केशव सवाईकार सांसद है, एक बार फिर से श्री सवाईकार भाजपा के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनावों में कांटेस्ट कर रहे है। तो दूसरी तरफ श्री फ्रांसिस्को सरदिन्हा भी इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है। जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्री एल्विस गोम्स (AAP) ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। 

 

दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से श्री फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने दाखिल किया नामांकन पत्र