शांताकुमारी (संपादक- SDC NEWS) : आइ केयर सेंटर (नेत्र देखभाल केंद्र) द्वारा एक दिवसीय निशुल्क आंख चेकअप शिविर का आयोजन चार नवंबर यानी रविवार को दाबोलिम में स्थित उमिया क्वार्टो बिल्डिंग में किया गया। जिसमे निशुल्क आंख चेकअप चिकित्सा शिविर विशेषज्ञों की एक टीम दोपहर के 12 बजे से लेकर शाम के 6.00 बजे तक यानी 6 घंटो तक लोगों की आंख की जांच की गई।
जानकारी के लिए आप को बतादे कि यह निशुल्क आंख चेकअप शिविर का उद्घाटन पंचायत के मंत्री और दाबोलिम के विधायक श्री मॉविन गुदिन्हो के हाथो की गई। इस चिकिस्ता शिवर का मुख्य उद्देश्य लोगों को अंधापन से बचाकर उन्हें व्यापक देखभाल प्रधान करने की है। क्योंकि दुनिया में बहुत सारे लोगों को आँख की समस्याए हैं और कई लोगों को इन समस्याओं ने अंधा कर दिया है। अंधापन का मुख्य कारण मोतियाबिंद, मधुमेह के रेटिनोपैथी, और ग्लॉकोमा, दृष्टि समस्या ही है। इसलिए इस समस्याओं से पीड़ित लोगों को निशुल्क आंख चेकअप की गई और साथ ही साथ मरीजों की जांच एवं व्यापक देखभाल और उनका इलाज भी किया गया।