Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत श्री मनोहर पर्रिकर द्वारा स्वीकृति दी गयी परियोजना को मोर्मुगांव नगर पालिका परिषद् ने कूड़ा डंपिंग जोन बनाने पर श्री चंद्रकांत गवास ने अपना विरोध व्यक्त किया।
गवास ने बताया कि 2012 में दिवंगत श्री मनोहर पर्रिकर द्वारा स्वीकृति स्थल पर एक परियोजना शरू करने के लिए मंजूरी दी गयी थी और यह लगभग 3 करोड़ रुपये की परियोजना थी। लेकिन 2012 में स्वीकृति मिली इस प्रोजेक्ट को आज साल 2019 में मोर्मुगांव नगर पालिका परिषद् ने कूड़ा डंपिंग जोन बनादि है।
आगे श्री गवास ने कहा कि दिवंगत श्री मनोहर पर्रिकर ने अपने कार्यकाल में बहुत से परियोजनाओं को स्वीकृति दी थी और साथ ही उन परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया था। लेकिन उनके द्वारा स्वीकृत यह परियोजना को नगर पालिका परिषद् ने आज डम्पिंग जोन बनाया है। उन्होंने सरकार से जल्द ही इस प्रोजेक्ट को शुरू कर इसे पूरा करने का निवेदन किया है।