Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : पूर्व पर्यटन मंत्री दिवंगत श्री मातानि साल्डाना की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके दोस्तों और मातानि साल्डाना मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा पणजी में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। श्री नाना बांदेकर ने दीप प्रज्वलित कर यह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम के दौरान दिवंगत श्री मातानी साल्धाना को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की।
इस मौके पर संगीतकार वरुण कार्वाल्हो ने ‘You have to rise, you have to fight’, और संतोश वाडकर ने ‘Daya Sagar’, कविताओं को प्रस्तुत किया। और उन दोनों कविताओं को दिवंगत श्री मातानी साल्डाना को सपर्पित किया।
दिवंगत श्री मातानि साल्डाना को श्रद्धांजलि : उनकी याद में समर्पित दो कविताएं