Shantakumari, Editor-SDC NEWS : जेडीएस पक्ष ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। उम्मीदवारों की यह पहली सूचि कि घोषणा जेडीएस पक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत के माजी प्रधानमंत्री श्री एच डी देवेगौड़ा ने की है। हालांकि कर्नाटक के 126 क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया गया है और साथ ही साथ उत्तरकन्नड़ जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में भी अपना उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं जेडीएस पार्टी ने उत्तरकन्नड़ जिले के कारवार– अंकोला क्षेत्र से श्री आनंद अस्नोटिकर को अपने उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है। गौरव कि बात यह है कि दिवंगत श्री वसंत अस्नोटिकर के पुण्यतिथि के दो दिन पहले ही श्री आनंद अस्नोटिकर को टिकट मिला है।
दिवंगत श्री वसंत अस्नोटिकर के पुण्यतिथि के दो दिन पहले ही श्री आनंद अस्नोटिकर को मिला टिकट