Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : तुलजा भवानी मंदिर में गोविंद विश्वनाथ राव देशपांडे व गोपिकाबाई गोविंदराव देशपांडे एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से तालुका (हलियाल) के 44 स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई के लिए 73 हजार से अधिक रुपये की वित्तीय सहायता के रूप में छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए। यह छात्रवृत्ति चेक वितरण श्री आर.वि देशपांडे ने विद्यार्थियों को सौंपा।
छात्रवृत्ति चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री आर.वि देशपांडे ने विद्यार्थियों को यह सुझाव दिया कि आज के दौर में शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगिता भी विश्व स्तर पर आगे बड़ चुका है। इसलिए शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगिता को भी अधिक महत्व देकर ईमानदारी व दृढ़ता के साथ अध्ययन करके सफलता हासिल करनी होगी।
देशपांडे एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से 44 स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति के चेक वितरित