Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा के राज्याध्यक्ष श्री विनय तेंदुलकर ने पत्रकार सम्मेलन में संबोधित करते हुए यह दावे के साथ कहा कि गोवा के दोनों लोकसभा सीटों (उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा) पर जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनावों में गोवा सुरक्षा मंच, एमजीपी, कांग्रेस, आप इन सभी पार्टियों को हराकर भाजपा भारी बहुमत के साथ जीतेगी। ऐसा श्री विनय तेंदुलकर ने बताया।
आगे श्री विनय तेंदुलकर ने बताया कि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में मडगांव क्षेत्र में एमजीपी सिर्फ 110 वोट्स मिले थे। मडागांव क्षेत्र को एमजीपी ‘मडागांव कैफे महाराष्ट्रवादी सुरक्षा महल’ मानती है। जबकि वहा पर भी एमजीपी को सिर्फ 325 वोट्स मिले थे।
दूसरी तरफ श्री तेंदुलकर ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा की साइकल रैली के दौरान चुनाव प्रचार कर रही कांग्रेस को साइकल की इस्तेमाल न करके बल्कि बाइक की इस्तेमाल करनी चाहिए थी, क्योंकि साइकल कबि कबार पंचर भी हो सकती है। ऐसा श्री तेंदुलकर ने कांग्रेस की थोड़ी फिरकी ली।